Skip to main content

योगी / ज्ञानी में भेद

योगी वो है जिसका मन अविभाजित है.

ज्ञानी वो है जो अंतिम सत्य को जान गया है.

दुनिया में कुछ योगी गुरु हुए हैं और कुछ ज्ञानी भी गुरु हुए हैं. दोनों ने enlightenment शब्द को अलग-अलग तरह से परिभाषित किया है. इससे आध्यात्म की दुनिया में confusion पैदा हो गया है.